About samaj
हार्दिक अभिनंदन, स्वागत... 35वें अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन में आगन्तुक अभिभावकों, अतिथियों एवं इस परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने वाले सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत करता हूँ| इस 35वें परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि : श्रीमान् दामोदरदासजी मूंदड़ा-राजनांदगांव, विशेष अतिथि : श्रीमान् लखनलाल नागौरी-खंड़वा, स्वागताध्यक्ष : श्रीमान् के.पी. माहेश्वरी-इन्दौर सभी ट्रस्टियों, पदाधिकारियों एवं हमारे कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन| हमारा माहेश्वरी समाज जिसे की भगवान महेश का आर्शीवाद प्राप्त है यह अत्यन्त ही सुसंस्कृत, ज्ञानवान, बुद्धिमान, शिक्षित एवं प्रतिभावान समाज है हालांकि हमारे देश की जनसंख्या की मुकाबले हमारे समाज की जनसंख्या अत्यन्त ही सूक्ष्म है फिर भी हमारा माहेश्वरी समाज प्रारंभ से ही व्यवसाय व्यापार एवं उद्योग में बहुत आगे है, साथ ही हमारे समाज के युवक-युवतियाँ बहुत अधिक शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में अपना नाम, यश, कीर्ति बढ़ा रहे है व उच्च पदों पर कार्य कर रहे है| हमारा पूरा देश एवं समाज को नेतृत्व प्रदान कर रहा है, अतः हमारे समाज के युवक-युवतियों का विवाह हमारे समाज में ही होगा ता समाज की हमारी परंपराएँ व संस्कृति अक्षुण्य बनी रहेगी| अतः समाज के परिचय सम्मेलन अत्यंत उपयोग एवं अति आवश्यक है| पूज्य बाबूजी स्व. गणेशनारायणजी भुराड़िया की प्रेरणा से यह सम्मेलन 34 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ| इस प्रतिष्ठित परिचय सम्मेलन को हमारे पदाधिकारियों, ट्रस्टीयों, कार्यकर्ताओं एवं समाज बंधुओं ने अपना भरपूर योगदान देकर सफल बनाया| ट्रस्ट एवं सम्मेलन के प्रेरणा स्त्रोत बाबूजी आ. स्व. श्री रामबल्लभजी गुप्ता (जाखेटिया) जिन्होंने कि इस परिचय सम्मेलन को अपने अथक प्रयासों से नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया| उनका आर्शीवाद हमेशा हमारे साथ रहेगा| उनके दिए गए मार्ग दर्शन एवं पद चिन्हों पर हम सभी ट्रस्टीगण हमेशा चलने का प्रयास करेंगे| आज हम समाजसेवी श्री रामविलासजी राठी-इन्दौर एवं श्री परमानंदजी चांडक-इन्दौर का भी 35वें परिचय सम्मेलन में सम्मान करने जा रहे है| श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट द्वारा 35वें परिचय सम्मेलन में सभी ट्रस्टियों, पदाधिकारियों, समन्वयक, संयोजकों, दानदाताओं, कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं अभिभावकगणों एवं प्रत्याशियों का भी हार्दिक अभिनन्दन, धन्यवाद एवं स्वागत करता हूँ कि आप सभी के वगैर इस परिचय सम्मेलन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है| मैं सभी पत्रकार बंधुओं एवं अन्य हमारे सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जिन्होंने इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है उनका भी स्वागत एवं अभिनंदन| मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन आप सभी के सहयोग से सफल होगा और हम भविष्य में भी इस सम्मेलन को नई टेक्नॉलाजी के साथ नई ऊँचाईयों पर ले जाएगे| इसी आशा एवं विश्वास के साथ| जय महेश|
परिचय सम्मेलन संबंधी आवश्यक जानकारी परिचय सम्मेलन के 35वें आयोजन के अवसर पर पधारें सभी आगंतुक प्रत्याशियों एवं अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन| परिचय दर्पण पुस्तिका में निर्धारित दिनांक 19 अक्टूबर 2025 तक की प्राप्त प्रविष्ठियाँ (बायोडॉटा) मुद्रित हैं| हर बार की तरह इस बार भी सभी प्रविष्ठियों को रंगीन फोटो एवं जन्म कुंडली सहित छापा गया है| उनके बाद प्राप्त प्रविष्ठियों का तत्काल पंजीयन किया जावेगा| प्रत्याशियों के विभाग एवं फाइल्स : प्रत्याशी युवकों का विभाग (बी) है| इसी प्रकार प्रत्याशी युवती का विभाग (जी) हैं| विशिष्ट प्रत्याशी जिसमें विधुर, विधवा, तलाकशुदा, विकलांग, विशिष्ट युवकों के लिये (वाय बी) एवं विशिष्ट युवतियों के लिये (वाय जी) विभाग दिया गया है| प्राप्त प्रविष्ठियों को मांगलिक, मांगलिक नहीं, पत्रिका नहीं के आधार पर बांटा गया है, उसमें वर्णमाला के अनुक्रम में रखा गया है| आपके सहयोग हेतु परिचय सम्मेलन के पांडाल में पर्यवेक्षकों की सेवाएँ उपलब्ध कराई गई है| प्रत्येक प्रत्याशी को नोंद क्रमांक दिया गया है| परिचय दर्पण के नोंद क्रमांक के आधार पर 25-25 प्रत्याशियों की फाईल बनाई गई है, जो संबंधित खण्ड में उपलब्ध रहेंगी| इसमें प्रत्याशियों का बायोडॉटा फोटो सहित उपलब्ध है| प्रत्याशियों एवं अभिभावकों के लिये खण्ड नोंद क्रमांक के आधार पर बनाये गये हैं| प्रत्येक खण्ड में 150 प्रत्याशी इस प्रकार रहेंगे : 100 युवक 50 युवती प्रत्याशियाँ 50 युवक एवं 100 युवती प्रत्याशी| इन्हीं खण्डों में संबंधित प्रत्याशियों के बाँयोडॉटा की मूल प्रति रखी गई है| प्रत्याशियों एवं अभिभावकों से विनम्र आग्रह है कि कृपया अधिकतम समय अपने खण्ड में उपस्थित रहें एवं सुबह एवं संध्या प्रतिदिन की उपस्थिति अपने खण्ड में आवश्यक रुप से नोट करावें| हर खण्ड में दो पर्यवेक्षक आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे| किसी भी प्रकार की जिज्ञासा एवं दुविधा में अपने खण्ड के पर्यवेक्षकों से या पांडाल में स्थित वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं प्रमुख समन्वयकों से संपर्क कर, समाधान करें| परिचय प्रक्रिया का यह कार्य प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक चलता रहेगा| वेबसाईट : संस्था की वेबसाईट www.smvpst.com में परिचय सम्मेलन में प्राप्त सभी बायोडॉटा का समावेश कर दिया गया है| संस्था की मेट्रीमोनियल (Metrimonial) वेबसाईट नवीन कलेवर के साथ प्रारंभ हो गई है, जो कि अन्य मेट्रीमोनियल (Metrimonial) वेबसाईट जैसा कार्य करेगी| इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 1500/- वार्षिक रहेगा, लेकिन जिन प्रत्याशियों का इस सम्मेलन में कराया है उन्हें पूरे वर्ष इस वेबसाईट की समस्त सेवा निःशुल्क प्रदान की जायेगी| जिन प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन इस सम्मेलन में हो जाएगा उन्हें इस साईट को विजिट करने के लिए आगामी एक वर्ष के लिये आई.डी. एवं पासवर्ड दिया जायेगा| इस साईट में सम्मेलन के पश्चात जो भी बायोडॉटा प्राप्त होंगे उसका भी आदान-प्रदान किया जावेगा एवं हमारे कम्प्यूटीकृत कार्यालय से आपको एक वर्ष तक निरंतर सेवाऐं प्राप्त होती रहेगी| फोटोकॉपी सुविधा : सम्मेलन स्थल पर सशुल्क फोटोकॉपी की सुविधा है| परिचय दर्पण में दिये गये नोंद क्रमांक का नंबर बताने से उस नंबर के बायोडॉटा की फोटोकॉपी भी उपलब्ध होगी| सम्मेलन स्थल पर पंड़ितजी द्वारा पत्रिका मिलान की भी व्यवस्था है| आपको किसी भी अभिभावक एवं प्रत्याशियों से तत्काल संपर्क करने के लिये उद्घोषणा कक्ष में संपर्क कर उद्घोषणा करवा सकते है| हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गई पूर्ण सुविधाओं का लाभ लेकर अपने युवा प्रत्याशी के लिए उपयुक्त जीवनसाथी तलाश कर इस सम्मेलन का गौरव व उपयोगिता बढ़ावेंगे| जाने-अनजाने में हुई त्रुटियों के लिए हमें क्षमा करेंगे व अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत करवायेंगे| आपसे निवेदन है कि संबंध तय होने की सूचना हमें अवश्य भिजवावें ताकि हम परिचय संदेश मासिक पत्रिका में इसकी सूचना दें सके| परिचय दर्पण में बायोडॉटा प्रत्याशी के अभिभावकों द्वारा भिजवाये गये बॉयोडॉटा फार्म के आधार पर मुद्रित किये गये है| आप संबंध तय करने के पूर्व पूरी जानकारी अपने स्तर पर प्राप्त कर लें| बायोडॉटा में दी गई जानकारी के लिये संस्था की जवाबदारी नहीं रहेगी| धन्यवाद| संस्था परिचय एवं कार्यविवरण भारतीय संस्कृति के 16 संस्कारों में विवाह एक महत्वपूर्ण संस्कार है जिसका उद्देश्य मानव जीवन का ईश्वरीय विकासक्रम की पूर्णता हेतु कार्य करना है, लेकिन वर्तमान समय भौतिकतावादी, अर्थप्रधान होने से दिनों दिन मनपसंद जीवनसाथी के चयन में बढ़ती परेशानियाँ, व्यर्थ खर्च, आडम्बर, परिवार कल्याण एवं टूटते दाम्पत्य परिवारों को बचाने, बढ़ते हुए अर्न्तजातीय विवाहों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से परिचय सम्मेलन का आरंभ 35 वर्ष पूर्व किया गया था और इसे सुचारु रुप से निरंतर चलाने हेतु श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया था एवं वर्ष 1992 में संस्था का पंजीयन रजिस्ट्रार ऑफ ट्रस्ट विधिवत करवा दिया था| ट्रस्ट के उद्देश्य 01. विवाह संस्कार के इच्छुक माहेश्वरी युवक-युवतियों के परिचय एकत्र कर उनके विवाह संबंध हेतु निःस्वार्थ सेवक की भांति परिचय सम्मेलनों का आयोजन करना| 02. विधवा, विधुर परित्यक्त, शारीरिक न्यूनता, अधिक आयु वाले विवाहोच्छुक माहेश्वरीजनों के विवाह संबंध सजगतापूर्वक जुड़ाने का प्रयास करना| 03. विवाह संस्कार कार्यो में अपव्यय, प्रदर्शन, आडम्बरों को रोकने हेतु समाज बंधुओं को मानस बनाना और सामूहिक विवाह कार्यक्रमों के लिए प्रेरित करना एवं सामूहिक विवाह आयोजित करना| 04. सुखी एवं सफल दाम्पत्य जीवन एवं कल्याण हेतु संस्कार शिविरों का आयोजन करना, टूटते दाम्पत्य संबंध में उन्हें मित्र की भांति समझाना, सलाह देना| 05. शिक्षण हेतु जरुरतमंद छात्रों को आर्थिक सहयोग करना| 06. जटिल व्याधियों से ग्रसित समाज बंधुओं को आर्थिक सहयोग देना| 07. समाज बंधुओं को सुसंस्कार वान बनाना, उनके जीवन स्तर में सुधार लाना एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए समय-समय पर व्याख्यान एवं शिविरों का आयोजन करना| ट्रस्ट एक नजर में संस्थान ने वर्ष 2025 तक 35 अखिल भारतीय स्तर पर त्रिदिवसीय परिचय सम्मेलन का आयोजन कर इन्हें आधुनिकतम वैज्ञानिक साधनों का सहयोग लेते हुए आधुनिकतम व कम्प्यूटीकृत बनाया| इस आयोजनों में दूरस्थ प्रदेशों में रहने वाले माहेश्वरी परिवारों में बड़ी संख्या में प्रविष्ठियाँ प्राप्त होने लगी| साथ ही वे अपने प्रत्याशियों के साथ सम्मेलन में सम्मिलित होने लगे| इसमें सम्मेलन के माध्यम से संबंध जुड़ने की संख्या में वृद्धि होने लगी| सम्मेलन के अवसर पर प्राप्त परिचय पत्रों का प्रकाशन परिचय दर्पण में रंगीन चित्रों के साथ प्रकाशित कर सम्मेलन में अभिभावकगण एवं अनगिनत माहेश्वरी परिवार इस विवरणिका के द्वारा अपने युवाओं के संबंध हेतु इसका उपयोग कर संबंध कराने में सफल होते है सम्मेलन स्थल पर कम्प्यूटर द्वारा वर-वधू मेचिंग, फोटो कॉपी पत्रिका मिलान हेतु पंड़ितजी आदि की व्यवस्था रहती है| संस्था अब तक 35 अखिल भारतीय विशिष्ट प्रत्याशी सम्मेलन भी आयोजित कर चुकी है| इन आयोजन में देशभर से विधवा, विधुर, परित्यक्त, शारीरिक न्यूनता इनके संबंध जुड़ाने और सुखी वैवाहिक जीवन बनाने के लिए दीर्घानुभवी वरिष्ठ समाजजनों के प्रयास से कई संबंध तय होते है| ट्रस्ट समय-समय पर अभिभावक सम्मेलनों का आयोजन भी सफलतापूर्वक करता है| सामूहिक विवाह के प्रति जन-मानस बनाने के प्रयास करते हुए अभी तक चार सामूहिक विवाहों का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया है| अभी इस दिशा में और अधिक जागरुकता व प्रचार प्रसार की आवश्यकता है जिसमें सामूहिक विवाह के आयोजन प्रतिवर्ष होने लगेगें| संस्था की मेट्रीमोनियल वेब साईट संस्था की वेबसाईट www.smvpst.com में परिचय सम्मेलन में प्राप्त सभी बायोडॉटा का समावेश कर दिया गया है| संस्था की मेट्रीमोनियल (Metrimonial) वेबसाईट नवीन कलेवर के साथ प्रारंभ हो गई है, जो कि अन्य मेट्रीमोनियल (Metrimonial) वेबसाईट जैसा कार्य करेगी| इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क रु. 1500/- वार्षिक रहेगा, लेकिन जिन प्रत्याशियों का इस सम्मेलन में कराया है उन्हें पूरे वर्ष इस वेबसाईट की समस्त सेवा निःशुल्क प्रदान की जायेगी| जिन प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन इस सम्मेलन में हो जाएगा उन्हें इस साईट को विजिट करने के लिए आगामी एक वर्ष के लिये आई.डी. एवं पासवर्ड दिया जायेगा| इस साईट में सम्मेलन के पश्चात जो भी बायोडॉटा प्राप्त होंगे उसका भी आदान-प्रदान किया जावेगा एवं हमारे कम्प्यूटीकृत कार्यालय से आपको एक वर्ष तक निरंतर सेवाऐं प्राप्त होती रहेगी| ट्रस्ट 28, 29 एवं 30 अक्टूबर 2025 को 35वाँ अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन एवं विशिष्ठ प्रत्याशी सम्मेलन आयोजन करने जा रहा है| इस अवसर पर प्रकाशित होने वाली विवरणिका परिचय दर्पण में प्रत्याशियों के रंगीन फोटो, जन्म कुंडली सहित अन्य विवरण भी प्रकाशित किए जावेगे| विशेष : संस्था को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर आयकर की धारा 80-जी के अन्तर्गत छूट प्राप्त है| कार्यालयीन सेवा ट्रस्ट ऑफिस, कम्प्यूटर, फोटोकॉपी मशीन आदि से सुसज्जित है| ट्रस्ट का कार्यालय प्रतिदिन (रविवार अवकाश) प्रातः 12 से सायं 8 बजे तक समाजजनों के लिए खुला रहता है| यहाँ स्थानीय एवं बाहर से आने वाले समाज बंधु अपने प्रत्याशियों के लिए संकलित बायोडॉटा में से योग्य प्रत्याशी का चयन कर सकते है| जय महेश|
Team Members