About Us

Latest Event
  • सम्मानीय अभिभावकगण, आगामी 37 वा अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन दिनाक 04, 05 एवं 06 ऑक्टोबर 2025 को इंदौर मे आयोजित होगा |

हार्दिक अभिनंदन, स्वागत... 35वें अखिल भारतीय माहेश्वरी विवाह योग्य युवा परिचय सम्मेलन में आगन्तुक अभिभावकों, अतिथियों एवं इस परिचय सम्मेलन में उपस्थित होने वाले सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत करता हूँ| इस 35वें परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि : श्रीमान्‌‍ दामोदरदासजी मूंदड़ा-राजनांदगांव, विशेष अतिथि : श्रीमान्‌‍ लखनलाल नागौरी-खंड़वा, स्वागताध्यक्ष : श्रीमान्‌‍ के.पी. माहेश्वरी-इन्दौर सभी ट्रस्टियों, पदाधिकारियों एवं हमारे कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन| हमारा माहेश्वरी समाज जिसे की भगवान महेश का आर्शीवाद प्राप्त है यह अत्यन्त ही सुसंस्कृत, ज्ञानवान, बुद्धिमान, शिक्षित एवं प्रतिभावान समाज है हालांकि हमारे देश की जनसंख्या की मुकाबले हमारे समाज की जनसंख्या अत्यन्त ही सूक्ष्म है फिर भी हमारा माहेश्वरी समाज प्रारंभ से ही व्यवसाय व्यापार एवं उद्योग में बहुत आगे है, साथ ही हमारे समाज के युवक-युवतियाँ बहुत अधिक शिक्षा प्राप्त कर देश विदेश में अपना नाम, यश, कीर्ति बढ़ा रहे है व उच्च पदों पर कार्य कर रहे है| हमारा पूरा देश एवं समाज को नेतृत्व प्रदान कर रहा है, अतः हमारे समाज के युवक-युवतियों का विवाह हमारे समाज में ही होगा ता समाज की हमारी परंपराएँ व संस्कृति अक्षुण्य बनी रहेगी| अतः समाज के परिचय सम्मेलन अत्यंत उपयोग एवं अति आवश्यक है| पूज्य बाबूजी स्व. गणेशनारायणजी भुराड़िया की प्रेरणा से यह सम्मेलन 34 वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ| इस प्रतिष्ठित परिचय सम्मेलन को हमारे पदाधिकारियों, ट्रस्टीयों, कार्यकर्ताओं एवं समाज बंधुओं ने अपना भरपूर योगदान देकर सफल बनाया| ट्रस्ट एवं सम्मेलन के प्रेरणा स्त्रोत बाबूजी आ. स्व. श्री रामबल्लभजी गुप्ता (जाखेटिया) जिन्होंने कि इस परिचय सम्मेलन को अपने अथक प्रयासों से नई ऊँचाईयों पर पहुँचाया| उनका आर्शीवाद हमेशा हमारे साथ रहेगा| उनके दिए गए मार्ग दर्शन एवं पद चिन्हों पर हम सभी ट्रस्टीगण हमेशा चलने का प्रयास करेंगे| आज हम समाजसेवी श्री रामविलासजी राठी-इन्दौर एवं श्री परमानंदजी चांडक-इन्दौर का भी 35वें परिचय सम्मेलन में सम्मान करने जा रहे है| श्री माहेश्वरी विवाह प्रकोष्ठ सेवा ट्रस्ट द्वारा 35वें परिचय सम्मेलन में सभी ट्रस्टियों, पदाधिकारियों, समन्वयक, संयोजकों, दानदाताओं, कार्यकर्ताओं, समाज बंधुओं अभिभावकगणों एवं प्रत्याशियों का भी हार्दिक अभिनन्दन, धन्यवाद एवं स्वागत करता हूँ कि आप सभी के वगैर इस परिचय सम्मेलन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है| मैं सभी पत्रकार बंधुओं एवं अन्य हमारे सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जिन्होंने इस सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया है उनका भी स्वागत एवं अभिनंदन| मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह आयोजन आप सभी के सहयोग से सफल होगा और हम भविष्य में भी इस सम्मेलन को नई टेक्नॉलाजी के साथ नई ऊँचाईयों पर ले जाएगे| इसी आशा एवं विश्वास के साथ| जय महेश|

Member of Trust

Success Stories

Our successfull stories are too verse. These are awesome, romantic, like a dream.